Salaar box office collection-रिवेल स्टार प्रभाष की फिल्म सालार इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी है , सालार ने पहले ही दिन ओपनिंग में Salaar box office collection 90.7 Cr की है, यह इस साल की सबसे बड़ी ओपन करने वाली फिल्म बन गयी है , इसके पहले यह रिकॉर्ड SRK की फिल्म जवान को थी , जवान की फर्स्ट डे की कमाई 65 CRतथा इसके पहले भी यह रिकॉर्ड SRK के नाम था , जो की SRK की फिल्म पठान 55 CR की थी ,बीते कुछ सालों से प्रभाष बैक to बैक फ्लॉप फिल्म आ रही थी , लेकिन सालार के बाद एक बार फिर से प्रभाष ने अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंच गये ।
SALAAR BOX OFFICE COLLECTION | |
DAY-1 | 90.7 Cr |
DAY-2 | 55 Cr |
DAY-3 | 64.07 Cr |
DAY-4 | 42.5 |
DAY-5 | 23.5 |
DAY-6 | 17 |
DAY-7 | 13.5 |
DAY-8 | 10 |
DAY-9 | 12.55 |
DAY-10 | 14.5 |
DAY-11 | 15.5 |
SALAAR मूवी Review-
सालार की story में मां है, गहरी दोस्ती है, रउथलेस खून खराबा है, तीन साम्राज्य की लड़ाई है, खानसार है, इन सबको अपने मजूबत कंधों पर लेकर जाता है बाहुबली प्रभास है. जानें कैसी है सालार-डिरेक्टर प्रशांत निल की की निर्देशन में शूट किआ गया फिल्म सालार की शुरुआत KGF तरह ही होती है इस फिल्म के 1st हाफ के बहुत सारे सीन KFG की याद दिलाएंगे , इसके शुरुआत में दो दोस्तों की कहानी दिखाई जाती है जो की लास्ट में चलके एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते है , प्रभाष और पृथ्वीराज सुकुमारन दो दोस्त होते है ,पृथ्वीराज सुकुमारन उस करंट टाइम के सरदार के बेटे होते है , तथा प्रभाष एक गरीब परिवार से होते है दोनों में बहुत ही गहरी दोस्ती होते है फिल्म के शुरुआत में ही पृथ्वीराज प्रभाष की मदद अपने कबीले के नियमो को तोड़ क्र प्रभाष की मदद करते है जिसके चलते पृथ्वीराज को अपना सबसे बड़ा ओहदा किसी और को देना पड़ता है.तथा प्रभाष को उनकी माँ के साथ कही दूर भेज दिए जजता है इस वादे के अनुसार की जब कभी भी प्रिथीराज को प्रभाष की जरुरत पड़ेगी वः जरूर आएंगे ,इस बिच श्रुति हसन की एंट्री होती है , जी की विदेश से कुछ काम के लिए बिना बताये इंडिया आती है , इंडिया आने से पहले ही उन्हें मरने के लिए को हिन्दुस्तान के कुछ लोग पड़े होते है. इनकी जा बचने के लिए श्रुति को प्रभाष के घर रहना पड़ता है, फिल्म के 1st हाफ में कहानी बहुत स्लो चलती है, श्रुति हसन के पकड़े जाने के बाद फ्लिम में एक्शन सीन सुरु हो जाता है जो दर्शको को बाध क्र रखती है इसके बाद फिल्म में प्रभाष के पिछले कुछ वर्षो में सीन दिखाए जाते है, की कैसे प्रभाष ने अपने मित्र की मदद की कैसे उन्हें सरदार बनाये ,जो से भरा हुआ है. फिम्ल के कुछ ऐसे सीन दिखाए गए है जो की अब तक के सबसे ज्यादा Ruthless फिल्म बनाती है ,इसमें किसी की हाथ को काट क्र , किस के पेअर को काट कर किसी को भरी सभा में सर को काटकर तो किसी की गर्दन को काली माँ की चढ़ा की दिखाया गया है जो की फिल्म के Salaar box office colllectionमें बहुत बड़ा रोल अदा करती है जो भी दर्शक इस फिल्म को एक बार देख लेगा वः इसके दूसरे पार्ट का इन्तज़ार जरूर करेगा, मिला जुला कर यह एक बहुत ही अच्छी फिम्ल है जिसे आपको जरुरु देखना चाहिए , फिल्म में कही भी ऐसा सीन नहीं है , जो की आप अपने परिवार के साथ न देख सके , इस फिल्म का आनंद आप अपने परिवार के साथ देख कर ले सकते है ।
सालार की स्टार कास्ट और उनकी फीस(Salaar box office collection)
सालार की स्टार कास्ट और उनकी फीस | ||
Sr.No. | Actor/ Actress | Fees |
1 | Prabhas | 10% |
2 | Shruti Hashan | 8Cr |
3 | Prithviraj Sukumaran | 4Cr |
4 | Jagapathi Babu | 4Cr |