UP POLICE SI-दरोगा न्यू वैकेंसी -उप्र के युवावो को योगी का न्यु ईयर गिफ्ट

UP POLICE SI उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने  UP पुलिस में UP POLICE SI ,UP POLICE ASI  तथा  एकाउंट वेकन्सी  निकाली है । उत्तर  प्रदेश  के CM योगी आदित्यनाथ ने नए साल पर युवाओ का नई ईयर गिफ्ट कुछ इस प्रकार दिए है उन्होंने  उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल मिलकर 921 पोस्ट की भारतीयों का नोटिफिकेशन जारी किआ है।  इस वैकेंसी में पुरुष  तथा महिला  दोनों कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने की तारीख  7 जनवरी 2024 से सुरु हो जाएगी तथा आवेदन की आखिरी तारीख  28 जनवरी 2024 तक रहेगी ।  इसमें मिनिमम उम्र सिमा  21 वर्षse लेकर 28 वर्ष तक रहेगी .

UP POLICE SI  

UP POLICE SI  के  लिए टोटल 268 पोस्ट की रेक्विरमेंट आयी है इसमें अभ्यार्थी की न्यूनतम उम्र 21 तथा अधिकतम उम्र 28 तक होने चाहिए , तथा अभ्यार्थी की न्यूनतम क्वालिफिकेशन  ग्रेजुएशन की भी सब्जेक्ट से होनी चाहिए ,  तथा हिंदी टाइप टाइपिंग पच्चीस वार्ड पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग पैतीस वार्ड पर मिनट  होनी चाहिए तथा स्टेनोग्राफर  Hindi : 80 WPM

UP Police ASI Clerk

UP POLICE ASI Clerk के  लिए टोटल 449  पोस्ट की रेक्विरमेंट आयी है इसमें अभ्यार्थी की न्यूनतम उम्र 21 तथा अधिकतम उम्र 28 तक होने चाहिए , तथा अभ्यार्थी की न्यूनतम क्वालिफिकेशन  ग्रेजुएशन की भी सब्जेक्ट से होनी चाहिए ,  तथा हिंदी टाइप टाइपिंग पच्चीस वार्ड पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग पैतीस वार्ड पर मिनट  होनी चाहिए तथा इसके साथ O लेवल का एग्जाम पास होना चाहिए ।

UP Police ASI Accounting

UP POLICE ASI Accounting के  लिए टोटल 204   पोस्ट की रेक्विरमेंट आयी है इसमें अभ्यार्थी की न्यूनतम उम्र 21 तथा अधिकतम उम्र 28 तक होने चाहिए , तथा अभ्यार्थी की न्यूनतम क्वालिफिकेशन  ग्रेजुएशन की भी सब्जेक्ट से होनी चाहिए ,  तथा हिंदी टाइप टाइपिंग 15 वार्ड पर मिनट  होनी चाहिए तथा इसके साथ O लेवल का एग्जाम पास होना चाहिए ।

UP POLICE SI SYLLABUS-

UP POLICE SI की सिलेबस का डिटेल्स उसकी वेबसाइट UPPBPB.gov.in पर उपलभद है 

Sr. No.SubjectTotal Number
1सामान्य हिंदी/ कंप्यूटर नॉलेज100
2सामान्य जानकारी /सामयिक विषय100
3संख्यात्मक एवं मानशिक योग्यता परीक्षा100
4मानशिक अभिरुचि/ तार्किक परीक्षा100

 

Leave a Comment