विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
हाल ही में हुए 5 राज्यों के चुनाव में BJP ने 3 राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है , रिजल्ट के बाद से ही तीनो राज्यों के मुखयमंत्री पद विष्णु देव के लिए असमंस्थिति बनी हुए थी लेकिन कल रबिवार को छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री के पद के चहरे से पर्दा उठ गया ,विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान थमा दी ,विष्णु देव साय आदिवासी का एक बड़ा चेहरा है,विष्णु देव साय रायपुर से 4 बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद रह चुके है, वे नरेंद्र मोदी के पहले ही कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी चुने गए थे विष्णु देव साय रायपुर से 4 बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद रह चुके है, वे नरेंद्र मोदी के पहले ही कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी चुने गए थे विष्णुदेव साय प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. जून 2020 में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. वह अगस्त 2022 तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद पर रहे. सीएम के पद पर अपना नाम के बाद विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदीकी गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा. आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा
कौन है विष्णु देव
विष्णु देव राय किसान परिवार से सम्बन्ध रखते है सबसे पहले वे 1989 में सबसे पहले बगिया गांव से सरपंच पद के लिए चुनाव जीते थे ,1990 में वह निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे, इसके बाद 199० से 1998 तक तपकरा से विधायक रहे , 1999 में वे लोकसभा का चुनाव जीतकर रायपुर से सासंद बने ,इसके बाद इनको बीजेपी ने सं २००६ में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया ,और इसके बाद वे २००९ में रायपुर से चुनाव जितकर फिर से संसद बनाये गए इसके बाद 2014 में 16वीं लोकसभा से वे फिर रायगढ़ से सांसद बने लेकिन इस बार केंद्र में मोदी की सरकार आ चुकी थी तथा मोदी जी के प्रथम कार्यकाल में ही उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री तथा इस्पात खानन व श्रम, रोजगार मंत्रालय वि सौपा गया .विष्णुदेव राय 27 मई 2014 से 2019 तक इस मंत्रीं पद पर रहे तथा पार्टी ने 2 दिसंबर 2022 को राय को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाया. इसके बाद विष्णु देव को 8 जुलाई 2023 को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया तथा विष्णु देव साय 2020 में भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
Nice guru