इस बार बदल गए इन सब टीमों के कैप्टन-IPL 2024
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे इस नए लेख में IPL 2024में बदल सकते है , सूत्रों के मुताबिक इस बार कई टीमों के कैप्टन बदल सकते है पिछली बार चोट के चलते बहार रहे श्रेयस ऐय्यर इस बार पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे है तथा विश्व कप में उनका परफॉर्मेंस उम्दा रहा था , हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया टी 2० मैच में उप कैप्टन भी थे , इस बार वार वह फिर से KKR की तरफ से कॅप्टेन्सी करते हुए नज़र आ सकते है ,हल ही में हार्दिक पड्या जो की गुजरात टाइटंस के कैप्टन थे जो पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन टीम थी , हार्दिक उस टीम को छोड़ कर फिर से मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए है , हार्दिक का कर्रिएर मुंबई इंडियंस के लिए 2015 से स्टार्ट करके 2021 तक खेले थे उसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से निकल दिए था और 2021में नई टीम गुजरात टाइटंस ने एज अ कैप्टन केरूप में उन्हें सेलेक्ट किआ था, चुकी इस बार वे गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस को रि ज्वाइन क्र लिए है तो इस बार गुजरात ततिओन्स के लिए शुभमन गिल कॅप्टेन्सी करते हुए नज़र आ सकते है ,
दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते IPL 2022 से बहार थे लेकिन इस बार सूत्रों के मुताबिक वे पूरी तरह फिट नज़र आ रहे है तथा वे इस बार दिल्ली की तरफ से कॅप्टेन्सी करते हुए नज़र आ सकते है
IPL 2024 का मिनी ऑक्शन इस बार दुबई में आयोजित किआ जा रहा है , 19 दिसंबर को कन्फर्म हो जाएगा की इस बार इन सब टीमों के कैप्टन कौन होंगे , अगर पिछली बार देखा जाये तो दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर कैप्टन्सी करते हुए नज़र आये थे तथा KKR की तरफ से नितीश राणा कैप्टन थे , व्ही बात करे हम अगर गुजरात टाइटंस की तो हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कैप्टन थे ,