डॉ. विकास दिव्यकीर्ति जिनके UPSC के करोड़ो उम्मीदवार फॉलोवर है
Dr. Vikas Divyakirti का जन्म 26 दिसंबर 1973को हुआ था ,वे DRISHTI IAS के फाउंडर तथा मैनेजिंग डिरेक्टर है वे सं 1999 से इस क्षेत्र में कार्यरत है,उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही UPSC को क्रैक कर लिया था तथा वे अपनी स्वेक्षा से १ साल के भीतर ही नौकरी को छोड़ दी, Dr. Vikas Divyakirti को पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।वे दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातक और समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, कानून और प्रबंधन जैसे कई अन्य विषयों में अध्ययन किया है।
अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो इंटरनेट पर मौजूद वीडियो को देखते है तो आपके सामने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बहुत सारे वीडियो भी सामने आये होंगे और आपमें से कई लोग उनकेइस पढ़ाने के अंदाज को देखकर उनके फैन बन गए होंगेUPSC की तैयारी करने वाले छात्रो को वे बहुत ही सरल तथा सहज तरीके से किसी भी विषय के बारे में जानकारी देते हैं। किसी भी विषय को समझने का उनका यही अनोखा अंदाज उन उम्मीदवारों का सबसे चहिता बनाता है।
कौन है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति-Dr Vikas Divyakirti kaun hai ?
Dr. Vikash Divyakirti दृष्टि आईएएस’ कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं। वे हरयाणा के एक मिडलक्लास परिवार में जन्म लिए थे उनके माता व् पिता हिंदी के प्रोफेशर थे इसलिए इनका बचपन से ही हिंदी साहित्य के प्रति लगाव रहा है। दPhilosophy, psychology, cinema studies, social issues and political science में उनकी रुचि के अन्य विषय हैं। इन्होंने Delhi University से हिंदी साहित्य में MA , एमफिल तथा Phd की है। इसके अलावा, ये Delhi Universityऔर भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद मे Post graduation भी की हैं।
डॉ. दिव्यकीर्ति ने अपने पहले ही प्रयास वर्ष 1996 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी। जिसके बाद इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में जोइनिंग मिली। लेकिन वहां पर ये ज्यादा दिन तक काम नहीं किये और एक साल बाद ही उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद इन्होंने साल 1999 में ‘Drishti IAS’ कोचिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की। इसका प्रमिख ब्रांच मुखर्जी नगर, दिल्ली में है। देश के और भी सिटी में इनके ब्रांच है । उनकी पत्नी का नाम Dr. Tarun Vermaभी इस कोचिंग संस्थान की निदेशक हैं। दृष्टि आईएएस के यूट्यूब चैनल पर 11 लाख से भीं ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैंhttps://www.youtube.com/@DrishtiIASvideos
हल ही में वे अपनी ही स्टूडेंट की ऊपर बनी हुई मूवी में काम किए 12th Fail
1 thought on “Dr Vikas Divyakirti kaun hai”