Diya Kumari: हीरा, सोना, रूबी, मीना पहनती हैं डिप्टी CM दिया कुमारी
चुनावी हलफनामे में 19.19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई है
दिया कुमारी को गहनों का काफी शौक है। उनके पास कुल 75 लाख से अधिक कीमत के गहने हैं।
चुनावी हलफनामे में 2022-23 में कुल 2,88,31,100 रुपये की कमाई रही। हालांकि, उनकी कमाई 2021-22 के मुकाबले घटी है। 2021-22 में उन्होंने अपनी कुल कमाई 3,19,73,240 रुपये बताई थी