हाल ही में हुए ऑक्शन में गुजरात टाटाइंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई ने ने खरीद लिया
बता दे की गुजरात टाटाइंस सिर्फ दो साल पुरानी टीम है जिसमे पहले ही साल वह चैम्पियन तथा दूसरे साल डिफेंडिंग चैम्पियन बनी
वही दूसरी तरफ हार्दिक जो पिछले साल मुंबई इंडियंस को भला बुरा कह रहे थे आज उसी टीम में फिर से चले गये
हैरानी की बात है यह की हार्दिक सिर्फ 15 cr में मुंबई में शामिल हो गए
हार्दिक के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड चला #shame on MI
हार्दिक के कप्तान बनते ही सब मुम्बई इंडियंस को unfallow कर रहे हैं
बता दे की रोहित शर्मा ने 10 साल में 5 बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बना चुके हैं